Website kaise banaye

Website kaise banaye

क्या आपको नही पता की Website kaise banaya jata hai ? वेबसाइट के क्या फायदे है? अगर नही तो आज आपका शुभ दिन है क्योंकि आज हम बस गूगल पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाए की बात करेंगे|

शुरू करने से पहले हम यह जानेंगे की वेबसाइट के क्या-क्या फायदे है?

Popularity (लोकप्रियता)इन्टरनेट की दुनिया में अपने आप को लानाName/Fame/Money (नाम, शोहरत, धन)अपनी फोटो को गूगल पर लाना

अगर आपकी site होगी तो आपकी पॉपुलैरिटी तो वैसे ही बन जाएगी, उपर से इन्टरने की दुनिया में आपका नाम होगा, जिससे की आप अपनी वेबसाइट से कमाई भी कमा पाओगे और आप अपनी तस्वीर को भी गूगल पर ला पाओगे.

वैसे वेबसाइट बनाने से एक फायदा यह भी है की हम उसमे कुछ भी शेयर कर सकते है.

जैसे की अगर हमारा cooking करने का शोक है और हमको cooking के बारे मै सब कुछ पता है तो हम cooking की एक website बनाके उसमे हम cooking की इनफार्मेशन डाल सकते है.

उसमे हम अपनी खुद की लिखी हुई recipe sale कर सकते है और अपनी website पर Ads भी लगा सकते है जिससे की हमारी income double हो सके.

चलिए अब website कैसे बनाये उसके बारे मै बात करते है.

गूगल पर वेबसाइट बनाने के लिए internet पर बहुत सारे जरिये है जैसे की PAID/FREE. Paid का मतलब, हम एकdomain name and hosting खरीदेंगे और उसपर काम करेंगे. (इसमें आपको बहुत सारे फीचर मिलेंगे जो फ्री वाले में नही होते)

फ्री वाले में हमको कोई भी पैसा नही देना होता, इसमें हमको डोमेन और होस्टिंग फ्री में मिल जाती है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में पढेंगे.

अगर आपको Paid वाली वेबसाइट बनानी है तो आप how to start a blog वाला आर्टिकल पढ़ सकते हो. तो क्या आप तैयार हो अपना new blog create करने के लिए औरBlogging hindi me करने के लिए जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा पाओ?

अगर हाँ, तो चलिए शुरू करते है.

Muft मैं Website Kaise Banaye in Hindi (help center)

फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए हमारे पास बहुत सारे प्लेटफार्म है पर जो सबसे ज्यादा पोपुलर है वो है.

BloggerWordPressTumbler

लेकिन आज हम बात करेंगे की Blogger par blog kaise banaye जो की GOOGLE द्वारा बनाया गया है.

Blogger par website banane ke liye आपको Gmail id की जरूरत पढ़ेगी और उसके बाद आपको अपनेgmail account को google+ account से connect करना होगा.

अगर आपको जीमेल पर अकाउंट ब

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Paisa kaise kamaye

WhatsApp se paise kaise kamaye,Paise kaise kamaye ghar baithe, WhatsApp se paisa Kaise kamaye, how to earn money, online paise kaise kamaye,

Yog