Paisa kaise kamaye ghar baithe
Internet se paise kaise kamaye
1. Online Author –
यदि आपको story लिखने का शोकीन है या आपके पास अच्छी सी story हो आप online earning कर सकते हो। आप Poem, Story, Shayari, चुट्कले, लिखकर उसे online share करके भी पैसा कमा सकते हो। जब आपकी book complete हो जाए तो आपकोकही जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बेठे उसे online sell कर सकते हो। आप उसbook की अधिक प्रिंट निकालकर online sell कर सकते हो amazon पर e-Bookबनाकर sell कर सकते हो। बहुत सी साइट है जो Guest Post पर paisa देती है, हमने भीयह Service शुरू कर रखी है, हमारे Guest Post के बारे मे ज्यादा जानने के लिए यहाँclick करे।
2. Mobile Apps –
यदि आपके एक अच्छा सा smartphone हो तो आप mobile apps से earning करसकते हो। android mobile से ऐसे बहुत से app है जो app download करवाने पर पैसेदेती है। आप उनसे मोबाइल मे recharge करवा सकते हो। जैसे – Taskbucks, Earn Talktime, etc. बहुत सी कंपनियाँ उनके app promotion के लिए पैसे देती है। उसकेबारे मे हम आपको बताते रहते है।
3. Sell Old Products –
आपके घर पर बहुत सारी पुरानी चीजें होगी जो फालतू पड़ी होगी। क्यों न उन पुरानी वस्तुओको बेचकर पैसा कमाया जाए। आपको इसके लिए कही जाने की जरूरत नही है। बसआपको OLX, Quiker जैसी sites पर अपना product डाल कर बेचना है। यह sitesबिलकुल निःशुल्क है।
4. Online Servey, Captcha Solve, PTC Sites –
जी हाँ, आप online servey, Captcha Solve करके पैसा कमा सकते हो। बहुत सीकंपनियाँ होती है जो उनके द्वारा किए गए काम का feedback लेती है, और उसे पैसे देतीहै। internet पर बहुत सी ऐसी sites है जो online servey complete करने पर पैसेदेती है। एक sites मे बता रहा हूँ Clixsense, जो ऑनलाइन servey पर पैसे देती है। अबहम Captcha Solve के बारे मे बताते है, इसमे कुछ शब्द और अंक होते है, जिससे सहीtype करना पड़ता है। कुछ site 1000 Captcha solve करने पर पैसा देती है।
अब PTC site के बारे मे बात करते है इसमे आपको उनके द्वारा दी गई Sites openकरनी पड़ती है, आप जितनी sites open करोगे आपकी उतनी ही income होगी, हमआपको Paisalive site के बारे मे बताते है, हम भी यह site use कर रहे है, इसमे आपकोRegistration करते ही 99रु. मिल जाते है। यह एक site open करने पर 10 रु. तक देतीहै।
5. Online Affiliate Marketing -
Internet पर बहुत सी Companies (Flipkart, Amazon, Snapdeal, Shopclues) Affiliate Marketing से अपने Products sell करवा रही है। यदि आपका कोईBlog/Site है तो आप Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते हो। आपको उनकेproduct की affiliate link code आपके Blog/Site पर लगाना होता है। फिर जब भीकोई उस लिंक पर क्लिक करके वो product खरीदता है तो उसे हमारी income होती है।
6. Sell Music, Ringtones –
यदि आपकी आवाज बहुत अच्छी है तो आप अपना Music, Ringtone recording sellकरके पैसे कमा सकते हो। आप कोई funny video, dialogue बना के भी earning करसकते हो। हम आपको Distrokid site के बारे मे बता रहे है, जहाँ आप अपनी Voice sellकर सकते हो। आप अपना Audio/Video तैयार करके iTunes पर अपना काम शुरू करसकते हो।
7. Web Or Mobile App Designing –
आजकल हर काम internet से होने लग गया है, सभी कंपनियाँ अपनी website और Appबना रही है, यदि आपको html,php, Android etc. Language आती है तो आपonline web/App Project लेकर पैसे कमा सकते हो।
पर सितंबर 15, 2017 कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें!Twitter पर साझा करेंFacebook पर साझा करेंPinterest पर साझा करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें