Online paise kaise kamaye


आप भी जानना चाहते होंगे कि इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए. आप सही जगह पर आया है. बहुत लोग परेशान हो जाते है अपने जॉब से, सोचते है बस गिरी में जीने से अच्छा है, खुद का कुछ पैसे कमाने का तरीका हो. आज हम आपको ऑनलाइन कमाई करने के कुछ पॉपुलर तरीके बताने जा रहे है. बनो अपना खुद का बॉस. नो बॉसगिरी. कमाओ पैसा घर बैठ के.

दोस्तों आप आज कल देखते है की इन्टरनेट से पैसे कमाने का ट्रेंड टॉप पर चल रहा है. लाखों लोग इंटरनेट से अच्छी खासी कमाई कर रहे है. जब आप गूगल पर इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए टॉपिक सर्च करते है तो हज़ारो वेबसाइट ओर ब्लॉग आपको कई कई प्रकार के ऑनलाइन बिजनेस के बारे मे बताते है. तब आप इतने सारे ऑनलाइन बिज़नेस के टॉपिक्स पड़ते है तो आपको शायद कुछ अच्छा समझ मे नही आता है की आखिर कौन सा काम आप शुरू करें, जिससे आपको इंटरनेट के थ्रू की गयी आपकी मेहनत का पैसे सही तरीके और अच्छी कमाई के साथ मिले. इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट ओर ब्लॉग होते है जो हमारे साथ दोखा भी कर देते है ओर इनके लिए किए गये काम का आपको पैसा नही मिल पाता है. चलो जानते है की इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए.

सेल्फ पब्लिश बुक

अगर आपको लेखन से प्यार है तोह कई साइट पैसे देकर ऑनलाइन बुक लिखवाने से लेकर उसकी रॉयल्टी से कमाई करने का मौका देती है. इसकी बिक्री पर लेखक को 70% रॉयल्टी मिलती है. साइट और सेल्फ पब्लिश बुक की जानकारी के लिए https://kdp.amazon.com/ इस लिंक पर क्लिक करे.

फोटोग्राफी से पैसे कमाए

अगर आप एक फोटोग्राफर हो या आप को फोटो खींचने का शौक है तो आप ऑनलाइन आपके द्वारा क्लिक की गयी फोटो को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है. आप “istockphoto.com‎” वेबसाइट पर और “creativemarket.com” वेबसाइट पर अपने फोटोज सेल कर सकते है. इसके लिए आपकी फोटोग्राफी क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए क्योंकि आपकी इमेजेस क्वालिटी जितनी अच्छी होगी लोग आपकी फोटो को इतना ज्यादा पसंद करेंगे और आपकी इनकम अच्छी होगी. आप अपने कैमरा से बेस्ट थिंग्स & सीन, नेचर etc को कैप्चर कर लेते है तो आज ही सेल फोटोज ऑनलाइन से जुड़े और बहुत सारा पैसा कमाए.

दुनिया भर में www.shutterstock.com, www.shutterpoint.com or www.istockphoto.com जैसी कई वेबसाइट फोटो खरीद कर उसका भुगतान करती हैं. इसमें साइट के मेंबर को साइट पर सब्मिट करना होता है. फिर उसके बाद साइट की पॉलिसी के अनुसार आप 15 से 85 % तक रॉयल्टी पा सकते हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Paisa kaise kamaye

WhatsApp se paise kaise kamaye,Paise kaise kamaye ghar baithe, WhatsApp se paisa Kaise kamaye, how to earn money, online paise kaise kamaye,

Yog