Online paise kaise kamaye
Friends aaj Mai aapko hum internet se paise kaise kamaye is ke bare me baat karte hai
Internet se paise kamane ke Kai saare tarike hai unme se kuch tarike ke baare me baat karte hai
ऑनलाइन वर्क
www.odesk.com or www.elance.com. जैसी साइट ऑनलाइन कमाई के मामले में दुनिया भर में फेमस साइट्स मैं भी सामील है. इन दोनों साइट्स में सबसे पहले आपको टेस्ट देकर खुद को साइट के लिए यूज़फुल शो करना पड़ता है. एक बार रजिस्टर होने के बाद आप साइट अलग अलग काम के लिए मेंबर्स को कॉन्ट्रैक्ट और फ्रीलांसर के रूप मैं हायर करती है.
गूगल एडसेंस
गूगल एडसेंस के जरिये आप ब्लॉग पर विज्ञापन भी लगा सकते हैं. जिससे कुछ कमाई का जरिया बन सकता है. गूगल की सेवा एडसेंस के थ्रू दिए जा रहे विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर लगाए. यह आपको हर उस क्लिक के लिए भुगतान करेगा जो आपके ब्लॉग पर दिखाए गए विज्ञापन पर होगा.
एडसेंस गूगल आपको कई तरह के विज्ञापन देता है. जैसे विडियो, फोटो, टेक्स्ट, बेनर etc. आप इनमे से अपने लिए बेहतर विज्ञापन चुने और अपने ब्लॉग पर लगाए. चितिका भी इस टाइप का नेटवर्क है.
पैसे कैसे कमाए इ–ट्विटर से
www.tutorvista.com or www.2tion.net जैसी साइट्स इम्पोर्टेन्ट हैं. यूजर ऐसी ही साइट्स पर खुद को रजिस्टर कर कुछ अवर्स पढ़कर ज्यादा कमाई कर सकता है
पैसे कैसे कमाए यूट्यूब से
यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए यूजर्स को सबसे पहले www.youtube.com/creators/partner.html पर जाकर यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना होगा. यूट्यूब की टेक्निकल कमेटी ओरिजिनालिटी और क्वालिटी को टेस्ट करेगी. इसके बाद वीडियो पर मिलने वाले ऐड का पार्ट यूजर्स को दिया जायेगा.
बायसेल ऐड से पैसे कैसे कमाए– ये भी एक ऑनलाइन मार्केटिंग का जरिया है. इसके जरिए सीधे एंड सेल किये जा सकते हैं.
ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए : – आपके ब्लॉग को दिए गए ऐड के एप्स में यह अपनी कमिशन लेते हैं. इसके ऐड ओनर से आपका सीधा कांटेक्ट नहीं होता.
पेड़ रिव्यूज से पैसे कैसे कमाए – सॉफ्टवेर एंड etc प्रोडक्ट के लिए रिव्यु लिखना. अगर लेखन मैं आपकी कैपेसिटी बेस्ट हैं तो इसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें