Online paisa kaise kamaye
Hello Friends आज मै आपको एक ऐसी जानकारी के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसके बारे में शायद हर कोई जानना चहाता है शायद आप भी। आप सब जानते है की आज के समय में बहुत से काम internet से ही हो रहे है जैसे online result देखना online shoping करना mobile recharge dish recharge या फिर online बिल भरना आदि सभी काम आज कल online हो रहे है और हम ये करते क्यू है क्युकी online काम बहुत आसानी से हो जाता है मै आपको बता दू की internet का एक बहुत बड़ा सवाल क्या है वो है Online पैसे कैसे कमाये आज मै आपको इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ पुरी details के साथ में।
दोस्तों हर आदमी चाहाता है की वो अपना खुद का काम करे और अपना परिवार चला सके लेकिन वो ये कर नहीं पाता है मै ऐसे लोगो से कहना चाहूँगा की वो internet से जुड़कर अपना काम कर सकते है और घर बैठे पैसा भी कमा सकते हैl
आज सारी दुनिया internet पर निर्भर है और एक दिन ऐसा भी होगा जब दुनिया के सारे काम internet से होने लग जाये इसलिए मै कहूँगा की आप भी internet से जुड़े और internet की आने वाली हर new जानकारी का ज्ञान रखे।
अब हम अपने topic पर बात करते है की online पैसा कैसे कमाये इसके बारे में जानने से पहले मै आपको कुछ और बताना चाहूँगा earn money के बारे में।
हाँ दोस्तों आपको online work शुरू करने से पहले अपने interst के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है क्युकी interst नहीं होने पर आप अपने काम में success नहीं हो सकते जैसे
शायरी and ग़ज़लखाना बनाने का शोकहँसी मजाक (comedy)gk (gernal knowlegze)कहानियाcricket का शोकtips and trickscomputerdance and singingइनके अलावा और कोई भी हो सकते है आपको जो भी सही लगे आप select कर सकते हो।
BLOG बना कर घर बैठे पैसे कैसे कमाये जा सकते है?
सबसे पहले आपको www.blogger.com पर अपना blog बनाना है blog बनाना बहुत आसान है आप इस post की मदद से आसानी से blog बना सकते है।Blog बनाने के बारे में जानने के लिए यहाँ click करे Blog बनाने के बाद आप इसमें अपनी पसंद की अच्छी सी Template upload कर ले क्युकी आपके blog की Template जितनी अच्छी होगी आपके visitors को उतनी ही पसंद आयेगी अपने blog की template कैसे change करे इसके लिए यहाँ click करे Blog की template change करने के बाद इसमें अपने हिसाब से Widget set कर ले अगर आपको blog में widget लगाना नहीं आता तो ये post पढ़े Blog में widget add करने के लिए यहाँ click करे अब अपने blog में अपने interest से related बढ़िया बढ़िया post share करे अगर आपको post लिखना नहीं आता तो comment कर मुझे बताये मै आपकी मदद करूँगा अपनी post में दूसरी post की link जरुर add करें।
सब कुछ करने के बाद आपको SEO की आवश्यकता होती है SEO यानी search engine opretor Seo का काम हमारे blog को google search engine से जोड़ना होता है।
मै आपको blog को google search engine से जोड़ने का सबसे आसान तरीका बता रहा हूँ इस post में बताये सभी तरीके Follow करे आपका blog google search engine से जरुर जुड़ जायेगा और अगर आप ऐसा ना कर पाए तो comment में मुझे अपनी problem बताये।
अब मै मान लेता की आपने सब काम कर लिया यानी आपने blog भी बना लिया और उसमे post भी डाल दी तो अब आपको बताना है की अब blog से पैसे कैसे कमाये।
BLOG से पैसे कैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ता है?
Blog से पैसे कमाने के लिए आपको अपना blog किसी ads दिखाने वाली website से जोड़ना होगा मै आपको यहाँ पर 2 websites के बारे में बताऊंगा।
1. Adsense
दोस्तों blog बनाने के बाद हमे पैसे कमाने के लिए अपने blog को adsense से जोड़ना होता है पर adsense की rules बहुत सख्त है आपको उनका पालन करना होगा वरना आपका adsense approve नहीं होगा तो आप अपने blog को adsense से जोड़ ले।
अगर आपको adsense के बारे में अधिक जानना हो तो Adsense के बारे में जानने के लिए यहाँ पर click करे और अगर किसी कारन से आपका AdSense approve नहीं होता तो आप Bidvertiser पर account बना कर अपने blog पर ads दिखा कर पैसे कमा सकते हो।
आपको एक बात बता दू की bidvertiser की कमाई adsense से थोड़ी कम है पर बिल्कुल कमाई ना होने से तो थोड़ी कमाई अच्छी है।
2. Bidvertiser
Bisvertiser एक website है जो adsense की तरह ही काम करती है और adsense की तरह ही हमे पैसे देती है दोनों में फर्क इतना है की adsense ज्यादा पैसा देती है और bidvertiser थोडा कम पैसा देती है।
अगर आपका AdSense approve नहीं हो रहा है तो आप bidvertiser पर account बना ले l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें